JAMSHEDPUR NEWS :सिंहभूम चैम्बर में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू ने व्यापारी एवं उद्यमियों से किया संवाद जमशेदपुर के विकास को लेकर दिखाई प्रतिबद्धता

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू ने संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर जमशेदपुर में टूरिज्म क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। और कहा कि यहां टूरिज्म क्षेत्र जैसे, डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा इत्यादि एरिया में इसकी अपार संभावनाएं है जिसकी अनदेखी की गई है। अगर इस टूरिज्म क्षेत्र को विकसित कर इसका उपयोग औद्योगिक रूप में किया जाय तो यह रोजगारपरक साबित होंगी। और रोजगार के लिये भटक रहे युवाओं को पलायन रूकेगा। इसके लिये उन्होनंे चैम्बर के द्वारा रोजगार मेला के आयोजन की बात कही। उन्होंने इन मुद्दे को विधानसभा में उठाकर जल्द इसपर आगे बढ़ने के लिये सरकार को सुझाव देंगी और प्रशासनिक स्तर पर पहल करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर की समस्या जो चैम्बर सदस्यों के माध्यम से उठाया गया, के समाधान को लेकर चैम्बर सदस्यों के साथ सीधा संवाद किया और इनके समाधान हेतु प्रशासनिक एवं सरकारी स्तर पर प्रयास कर इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मंच संचालन के साथ मानद महासचिव मानव केडिया ने की।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू का स्वागत करते हुये कहा कि यह हमलोगों के लिये गर्व का विषय है कि एक महिला प्रत्याशी पहली इस क्षेत्र से विधायक बनकर झारखण्ड विधानसभा पहुंची है। हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वे हमारी समस्याओं के समाधान के लिये प्रयासरत होंगी और उसका निराकरण करेंगी। अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने इस अवसर पर रोजगार की कमी से युवाओं का पलायन, इसके समाधान के लिये औद्योगिक विकास विशेषकर यहां टूरिज्म व्यवसाय को कैसे बढ़ावा मिले इसे रखा। अध्यक्ष ने कहा आज जमशेदपुर की स्थापना के 100 वर्ष से उपर हो चुके हैं लेकिन आज भी यहां एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हो सका है जबकि छोटे से छोटे शहरों में एयरपोर्ट का एयरपोर्ट बन रहा है, पहले एयरपोर्ट विलासिता के रूप में देखी जाती है लेकिन आज यह जरूरत हो गई। टाटा कमांड एरिया में जमीनों की बंद पड़ी रजिस्ट्री, बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा रोड का चौड़ीकरण, बाराद्वारी में ओपेन जिम का निर्माण, साकची बाजार का अतिक्रमण आदि मामलों को विधायक के समक्ष रखा और इसके जल्द निराकरण की मांग की। इसके अलावा अध्यक्ष ने जमशेदपुर में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना, ट्राफिक पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति, व्यापारियों के लिये आर्म्स लाईसेंस, उच्च शिक्षा, उच्च चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता, रोजगार के अवसर, सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की बड़े उद्योगों की स्थापना की भी मांग रखी।
इस दौरान उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा जमशेदपुर की मानगो, जुगसलाई आदि क्षेत्रों में अनावाद बिहार की जमीनों के सर्वे नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके नहीं होने से जमीनों की खरीद बिक्री आम आदमी नहीं कर पा रहा है। इसलिये इसका जल्द से जल्द सर्वे हो।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने ट्राफिक की समस्याओं का मुद्दे को उठाया और इसके जल्द निराकरण की मांग रखी।
श्रवण देबुका ने जुगसलाई में फायर ब्रिगेड यूनिट की अति आवश्यकता पर बल देते हुए इसकी मांगी रखी।
कार्यक्रम में श्रीमती स्मिता पारिख, अरूण अग्रवाल इत्यादि ने भी अपनी बातों को रखा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, चैम्बर पदाधिकारीगण अनिल मोदी, सचिव भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया, कृपाशंकर मूनका, विपिन अडेसरा, विनीता साह, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, ओमप्रकाश मूनका, पवन कुमार सारस्वत, पारस अग्रवाल, बिमल मुरारका, महेश अग्रवाल, विजेश राव, धर्मेश पंचमिया, देवेन्द्र सिंह, बीएस गुप्ता, एमपी अग्रवाल, मुकेश शर्मा सहित काफी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसाय गण उपस्थित थे।
Comments are closed.