Jamshedpur News:जुगसलाई में बाबा बासुकीनाथ के 16 वां वार्षिक जागरण में भोले के भजनों पर बही भक्ति की गंगा इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी…. जैसे भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

जमशेदपुर। श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ का 16 वां वार्षिक जागरण सोमवार की रात को जुगसलाई स्थित शिव मंदिर सत्संग भवन धूमधाम से संपन्न हुआ। सोमवार की संध्या 05.30 बजे से पूजन, रात 09 बजे महाआरती के बाद रात 09.45 बजे से भजन कीर्त्तन का शुभारंभ हुआ, जो बाबा बासुकीनाथ की इच्छा से देर रात तक चला। आमंत्रित भजन गायक भागलपुर के मुरलीधर शर्मा, स्थानीय भजन गायक अशोक आगीवाल और महावीर अग्रवाल मुन्ना द्धारा भोले बाबा के चरणों में शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबुर कर दिया। इससे पहले यजमान वंदना-राकेश गोयल ने बाबा बासुकीनाथ की पूजा की और बासुकीनाथ से आये प्रेम बाबा एवं चंदन पंडित ने विधि विधान से पूजा संपन्न करायी। इसके बाद बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। साथ ही बाबा बासुकीनाथ के महिमन पाठ का वाचन किया गया। इस दौरान बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का फूलों से श्रृंगार कर भव्य तरीके से दरबार सजाया गया था। इसका आयोजन श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ नव युवक कांवडिया मंडली जुगसलाई द्धारा किया गया।
ढोलक बाजे भोला नाचेः- इस अवसर पर श्री गणेश वंदना से भजन गायकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे…, मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में…, ढोलक बाज रही मंदिर में हमारो मन शंकर से लाग्यो…, इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी…, नशा करे तेरी भांग भोले बाबा नशा करे…, हो भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए…, डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा…, भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना…, ढोलक बाजे भोला नाचे…, मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो.., आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भोले बाबा के भजनों की रसधार में श्रद्धालु देर रात तक खुब झूमे। भजनों के दौरान बीच-बीच में एक दो तीन चार भोले तेरी जय जयकार, बोल बम बोल बम, ओम नमः शिवायः के जयकारों के साथ कार्यम स्थल शिव मय हो गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ नव युवक कांवडिया मंडली जुगसलाई के सभी सदस्यों का योगदान रहा।