जमशेदपुर। जुगसलाई दुःखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड़ स्थित शनिदेव मंदिर में सोमवार 30 मई को झारखण्ड शनि शांति यज्ञ (हवन) का आयोजन दामोदर शनि बाबा के द्वारा किया जायेगा। आमवस्या के शुभ अवसर पर प्रातःकाल 7 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन आरम्भ होगा, जो संध्या 6 बजे तक चलेगा। संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों के द्धारा हवन पूजन का कार्य किया जायेगा। शुक्रवार को इस संबंध में दामोदर शनि बाबा ने बताया कि संध्या 7 बजे से संध्या भजन कार्यक्रम होगा, जिसमें बंगाल के कलाकार अपनी भजनों की प्रस्तुति देगें। इससे पहले दोपहर 11 से तीन बजे तक प्रसाद का वितरण होगा। पूजा के सभी कार्यक्रम पंडित अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा के नेतृत्व में 11 पण्डितों द्धारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेकर शनि बाबा का आशीष ग्रहण करते हुए पुण्य के भागी बनने के लिए सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं।
Comments are closed.