Jamshedpur News :मानगो में पानी का कनेक्शन लेना है तो इन जगहों में जमा करें आवेदन , यहां आवेदन करें जमा
जमशेदपुर।
मानगो में पानी की मिल रही समस्या को लेकर उपायुक्त काफी गंभीर है। उसी को लेकर जहां घर में लगे सरकारी नलों में मोटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं दुसरी ओर मानगो नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का नया कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जा रहा है। यह कैप 8 दिवसीय कैंप का आयोजन 17-25 मई तक किया जाएगा है । पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने तथा गृह कर का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन तीन स्थानों पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक यह कैम्प आयोजित किए जा रहे । उपायुक्त ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होने अपना वैध पानी का कनेक्शन अब तक नहीं लिया है वे कैम्प में आकर अपना आवेदन जमा करें ।
इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur News :घरों में लगे सरकारी नलों में टुल्लू पंप और मोटर लगाने वालों की खैर नहीं!
18 मई को तीन स्थानों पर कैम्प आयोजित किया गया, आगे कैम्प का स्थान व तिथि निम्नवत हैं-
18.05.2023
-
झंडा सिंह स्कूल
-
राजस्थान भवन
-
डिमना बस्ती(शिव मंदिर)
19.05.2023
-
अजवा सिटी सेंटर मॉल
-
श्याम भवन
-
गुरूद्वारा, न्यू पुरूलिया रोड
20.05.2023
-
बारी मस्जिद, रोड नं 14
-
राजस्थान भवन
-
खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
22.05.2023
-
ब्लू बेल्स स्कूल
-
खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
-
शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती
23.05.2023
-
गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
-
ब्लू बेल्स स्कूल
-
शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती
24.05.2023
-
हॉरिजन मॉल
-
झंडा सिंह स्कूल
-
ब्लू बेल्स स्कूल
25.05.2023
-
महेन्द्र मैरेज हॉल
-
खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
-
गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
Comments are closed.