JAMSHEDPUR NEWS :जनप्रतिनिधियों की कानून बनाने में रुचि बढ़ जाए तो विसंगतियां खत्म हो जाएंगीः सरयू

संविधान दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक को सम्मानित किया

27

जमशेदपुर। जो आदमी काम करता है, गलती उसी से होती है। जो आदमी काम ही नहीं करेगा, उससे गलती कैसे होगी? इससे भी अहम यह है कि अगर आपसे गलती हो गई है तो आप उसे तत्काल सुधार लें। फिर कोई गड़गड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। मैं राजनीति में हूं। काम करता हूं। इंसान हूं। मैं आपसे यह अपेक्षा करता हूं कि अगर काम करते वक्त मुझसे भी कोई गलती हो जाए या आपको मेरे किसी भी काम में कोई गलती दिखे तो आप तत्काल मुझे उसके बारे में बताएं। मैं तत्क्षण उस गलती को सुधार लूंगा। जरूरत पड़ी तो उस काम को भी रोक दूंगा। मेरा मकसद बेहतर काम करने का है और मैं इसमें आप सभी अधिवक्ताओं का सहयोग चाहता हूं।

उक्त बातें जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कही। वह बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। संविधान दिवस के मौके पर जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन ने सरयू राय के सम्मान का कार्यक्रम रखा था।

श्री राय ने कहा कि हमारा भारतीय संविधान एक लचीला संविधान है। हम सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। आप अधिवक्ता हैं तो आप लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं। हम लोग राजनीति में हैं तो नियम-कानून बनाते हैं। विधानसभा में हम लोग बैठते हैं। अगर नियम-कानून सही तरीके से बन जाएं तो आज जो भी विसंगतियां हमें दिख रही हैं, वह नहीं दिखेंगी। हम लोग जब कानून बनाने के लिए बहस करते हैं, तब विधानसभा हो या लोकसभा, सबसे कम संख्या रहती है। जिनके जिम्मे हमने कानून बनाने का काम सौंपा है, जिन्हें हमने निर्वाचित करके विधानसभा या लोकसभा में भेजा है, उनकी रुचि थोड़ी अगर बढ़ जाए, वो कानून के निर्माता बन जाएं, वो कानून को शक्ति से तौलने वाले न बन जाएं तो हमारी स्थिति बेहतर हो जाएगी। अदालतों से बोझ हटेगा और अधिवक्ताओं को अपनी भूमिका निभाने में सहूलियत होगी।

सरयू राय ने कहा कि यह संक्रमण का दौर है। परिवर्तन हो रहा है। अब नये कानूनी प्रावधान आ गये हैं। पहले हम लोगों को यह लग रहा था कि नये कानूनी प्रावदानों से कुछ परेशानियां होंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। लोगों के मन में कोई शंका-कुशंका नहीं है।

इसके पूर्व जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतीन दास ने श्री राय का स्वागत किया। उनके साथ श्री राय का जनरल सेक्रेट्री राकेश रंजन, अधिवक्ता श्री बरियार, बलई पांडा, राजहंस तिवारी, आरडी सिंह और कमेटी के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। इसके पश्चात अपने संबोधन में जिला बार कमेटी के सदस्यों ने अपनी जरूरतों को श्री राय के समक्ष रखा। श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इन मांगों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More