JAMSHEDPUR NEWS :आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का बैंक ब्रांच ऑडिट पर सेमिनार आयोजित

0 109
AD POST

जमशेदपुर। आईसीएआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा ने ग्रैंड हॉल, यूनाइटेड क्लब, बिष्टुपुर में बैंक ब्रांच ऑडिट पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया। यह सेमिनार ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड (एएएसबी), आईसीएआई के सहयोग से हुआ, जिसमें एलएफएआर और आईआरएसी नॉर्म्स और बैंक ऑडिट में तकनीक के उपयोग पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शहर के लगभग 150 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लाभ उठाया। पहले सत्र में कोलकाता से आए सीए विवेक अग्रवाल ने एलएफएआर और आईआरएसी नॉर्म्स की विस्तृत व्याख्या की, जिससे ऑडिटरों को अनुपालन और जोखिम मूल्यांकन की बारीकियों को समझने में मदद मिली। दूसरे सत्र में दिल्ली की सीए दीपिका अग्रवाल ने बैंक ऑडिट में तकनीक के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे डिजिटल टूल्स और ऑडिटिंग में नवीनतम तकनीकों की भूमिका स्पष्ट हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए संजय गोयल और सीए जगजीत कौर ने की। आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बदलते ऑडिट परिदृश्य में ऐसे सेमिनार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास ने स्वागत भाषण दिया, जबकि शाखा उपाध्यक्ष सीए आनंद अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सचिव सीए ऋषि अरोरा ने मंच संचालन किया। सेमिनार में प्रमुख रूप से चेतन अग्रवाल, योगेश शर्मा, बिशन अग्रवाल, दया शंकर, सुगम सरायवाला, पंकज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अजय गुप्ता, कोमल अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, बांसु शर्मा, अक्षय जैन, राकेश रोशन झा और सीए रवि कुमार गुप्ता सहित कई वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:02