
जमशेदपुर। आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) जमशेदपुर शाखा की छात्र इकाई सीआईसीएएसए (सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की नई समिति सत्र 2025-26 के लिए बुधवार को घोषित कर दी गई। यह समिति छात्रों के पेशेवर विकास, नेतृत्व कौशल और सर्वांगीण उन्नति के लिए कार्यरत रहेगी। मौके पर शाखा अध्यक्ष सीए कौसलेंद्र दास ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह समिति छात्रों को प्रेरणादायक और समावेशी वातावरण प्रदान करते हुए उनके पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सीआईसीएएसए अध्यक्ष सीए चेतन अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह वर्ष नवाचार, नए अवसरों और उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण रहेगा।
नयी कमिटी इस प्रकार हैंः- सीए चेतन अग्रवाल अध्यक्ष, सीए आनंद अग्रवाल कार्यकारी सदस्य, छात्र अनिश कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष, रिंकी गुप्ता सचिव, दीपक खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, अपर्णा झा कॉन्फ्रेंस सचिव, कृष्णा अग्रवाल सांस्कृतिक सचिव, आयुष कुमार खेल सचिव बनाये गये हैं।