JAMSHEDPUR NEWS :बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए ईश्वर से कामना करता हूं – काले
# राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में भागीदारी लेने जा रहे बच्चों को काले ने दी शुभकामनाएं
जमशेदपुर : खड़कपुर पश्चिम, बंगाल में आयोजित नेशनल जापान केन्यू रयू ओपन 24वीं कराटे चैंपियनशिप में शिहान सरजू राम के नेतृत्व में झारखंड गोजू रयू कराटे एसोसिएशन की टीम प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने से पहले नमन परिवार द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड से लगभग 70 प्रतिभावान बच्चे अपना हुनर दिखाने जा रहे हैं। प्रतियोगिता में जा रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों एम. प्रशांत, मनोरंजन प्रुस्टी, प्रीतम कुमार, जय मुखी, संजुक्ता मुखी, मानिका सिंह और हिबा फिरदौस सहित कई बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कहा, यह प्रतियोगिता झारखंड के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा मंच है। हमें अपने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व है और उनकी सफलता की कामना करते हैं।झारखंड गोजू रयू कराटे एसोसिएशन के इस प्रयास से न केवल राज्य में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र शर्मा, समाजसेविका ऋतिका श्रीवास्तव एवं अन्य ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।
Comments are closed.