Jamshedpur News:माता सिद्धिदात्री का पूजन, कन्या पूजन और महावीरी ध्वज स्थापित, सैकड़ों ने ग्रहण किया भोग

श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में सरयू राय ने किया धार्मिक अनुष्ठान

0 292
AD POST

भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया, रामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की हुई पूर्णाहुति

AD POST

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में रविवार को परंपरागत उल्लास और भक्तिभाव से माता सिद्धिदात्री की पूजा की और प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी मनायी। विगत कई दिनों से चल रहे गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की भी आज पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल महावीरी पताका भी लगाया गया। मां काली के समक्ष कुष्मांड (भतुआ) की बलि दी गई। श्री राय ने समस्त मानव के कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया और सभी कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसा। बाद में उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिये।
प्रख्यात पुजारी विनोद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह श्री गौरी-गणेश समेत देवी सिद्धिदात्री का पूजन कराया गया। यह नियमित पूजन था। इस पूजन के बाद आरती की गई। आरती के पश्चात हनुमान जी का झंडा पूजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पूजन के बाद फिर से हवन किया गया। हवन संपन्न होने के बाद मां काली की प्रतिमा के समक्ष कुष्मांड (भतुआ) बलि दी गई। इस बलि के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में महीवीरी झंडा गाड़ा गय़ा। फिर पूर्णाहुति कर आरती, पुष्पांजलि और भोग वितरण हुआ। भोग वितरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित लोगों में आशुतोष राय, शिवशंकर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, चंद्रशेखर राव, विवेक पांडेय, धर्मेंद्र प्रसाद, दीपू सिंह, राजन सिंह राजपूत, साकेत गौतम, हरेराम सिंह, निखार सबलोक, अशोक कुमार, असीम पाठक, श्याम सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, अर्जुन यादव, विजय सिंह, अभय सिंह, प्रकाश कोया, विनीत आदि शामिल थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:11