Jamshedpur News:जुगसलाई: मंगसीर नवमी महोत्सव में कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो भक्त मेहंदी रची थारै हाथा में… और बांटो बांटो आज बधाई… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु प्रथम दिन जय दादी की जयकारों से गूंज उठा जुगसलाई

46

जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के प्रथम दिन मंगलवार को जुगसलाई में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह 7 बजे से गणेश और कलश पूजन किया गया। पंडित बजरंग शर्मा ने पूजा करायी। पूजन के बाद कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद समिति के सदस्य (महिला एवं पुरूष) दादी मां का निशान लेकर
सामूहिक रूप से चल रहे थे। रथ में झूंझनू वाली दादी मां की झांकी सजाई गई थी। शोभा यात्रा के दौरान समिति के कलाकार कमल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, गोविंद भारद्वाज, महिला कलाकार सुनीता और अदिति भारद्वाज द्वारा दी गयी भजनों की प्रस्तुति में श्रद्धालु झूमते रहे। कलाकारों ने सर्व प्रथम गणेश वन्दना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो…, आई मंगसीर नवमी देखो आईं मंगसीर नवमी महोत्सव…, मेहंदी रची थारै हाथा में…, बांटो बांटो आज बधाई…, दादी दादी बोल दादी सुन ले सी…. आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमे। कलश शोभा यात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकल कर स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नया बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड़, चौक बाजार, छप्पन भोग रोड़ से गर्ल्स स्कूल रोड़ जुगसलाई होते हुए वापस मंदिर आईं। इस दौरान जय दादी की, जय दादी मां की जयकारों से जुगसलाई गूंज उठा। मंगलवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बाद भी कलश शोभा यात्रा में शहर के दादी भक्तों ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भक्तों में शोभा यात्रा के लिए काफ़ी उत्साह दिखा।
रंगलाल मैरिज हाऊस में हुआ दादी भागवत कथा, मंगल पाठ आज
प्रथम उिन मगलवार को कार्यक्रम के दुसरे चरण में रंगलाल मैरिज हाऊस डी-कोस्टा रोड़ जुगसलाई में दोपहर 03 बजे से दादी भागवत का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुुबई के आमंत्रित कलाकार सुदर्शन कुमार ने काफी सुंदर तरीके से दादी भागवत कथा का पाठ किया। कुल मिलाकर प्रथम दिन मंगसीर नवमी महोत्सव भक्ति, संगीत और उत्सव से भरा एक यादगार कार्यक्रम रहा। श्री राणी सती दादी की भव्य शोभा यात्रा और दादी भागवत कथा के धार्मिक कार्यक्रमों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया और उपस्थित सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी। दूसरे दिन बुधवार 06 दिसम्बर को दोपहर 02.30 बजे से सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन भी रंगलाल मैरिज हाउस, डी कोस्टा रोड जुगसलाई मे होगा। सामूहिक मंगल पाठ का वाचन करने के लिए भगलपुर से रिया शर्मा को आमंत्रित किया गया हैं। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए श्री राणीसती सत्संग समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
इनका रहा योगदानः- आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, राजेश कसेरा, दिनेश अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दीपक गोयल, मनोज अग्रवाल, अमन बागड़ी, राजीव केडिया, पारस अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अवतार सिंह, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, लोचन मेगोतिया, गोविंद भारद्वाज, निर्मल पटवारी, विनोद कुमार गर्ग, अरूण अग्रवाल, सुमंत कुंवर सहित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति जुगसलाई की महिला सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More