JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 2,74,000 रुपए का अस्पताल का बिल हुआ माफ
टीएमएच् अस्पताल ने जमशेदपुर के बारीडीह निवासी गुरुशरण कोहली के माफ किए 2,74,000/- रु का चिकित्सा शुल्क।
जमशेदपुर।
जमशेदपुर बारीडीह निवासी गुरुशरण कोहली जिनकी टीएमएच अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके परिजनों द्वारा अस्पताल का चिकित्सा शुल्क का 2,74,000/- रुपए शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ थे। उनके परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 2,74,000/= रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया। एबं उनका पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द करवाए।
परिजनों ने अपने इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया ।