जमशेदपुर.
अब जमशेदपुरवासियों को आधुनिक और विश्वस्तरीय होम इंटीरियर समाधान के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बिष्टुपुर स्थित रीगल बिल्डिंग में होम लेन (Home Lane) इंटीरियर शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया.
नए शोरूम में घरों के लिए मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, लिविंग रूम, बेडरूम, फॉल्स सीलिंग, स्टोरेज सॉल्यूशंस और संपूर्ण होम इंटीरियर्स की आधुनिक, कस्टमाइज्ड और झंझट-मुक्त सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. ग्राहक यहां लाइव डिस्प्ले, मटेरियल सैंपल और 3डी डिज़ाइन विज़ुअलाइजेशन के माध्यम से अपने घर के लिए बेहतर और सोच-समझकर फैसले ले सकेंगे.
होम लेन की खासियत इसकी एंड-टू-एंड सेवा है, जिसमें डिज़ाइन कंसल्टेशन और स्पेस प्लानिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और अंतिम हैंडओवर तक की पूरी प्रक्रिया शामिल है. कंपनी पारदर्शी मूल्य निर्धारण, अनुभवी प्रोफेशनल डिज़ाइनर्स, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और समयबद्ध प्रोजेक्ट पूर्णता का भरोसा देती है, जिससे ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि और मानसिक शांति मिलती है.
यह शोरूम नए घर खरीदने वालों और रेनोवेशन कराने वाले ग्राहकों—दोनों के लिए उपयोगी है. यहां व्यक्तिगत पसंद के अनुसार डिज़ाइन, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और वारंटी के साथ टिकाऊ उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
टाटा स्टील के काॅरपोरेट सर्विसेज के वीपी सुंदर रमन ने शनिवार को इस इंटीरियर शो रुम का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर इंटक नेता राकेश्वर पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. परियोजना के सीईओ अनिल शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया. इस प्रोजेक्ट के पार्टनर धरमवीर सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि श्री दीक्षित ने अपने आशीर्वाद से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि बिष्टुपुर में होम लेन शोरूम का खुलना जमशेदपुर के लोगों के लिए आधुनिक, उपयोगी और स्टाइलिश होम इंटीरियर को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.


