JAMSHEDPUR NEWS :सिंहभूम चैम्बर का होली मिलन समारोह हुआ रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर, सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उठाये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम एवं स्वादिष्ट भोजनों का आनंद

● चैम्बर के होली मिलन में शहर के गणमान्य लोग हुये उपस्थित

0 130
AD POST

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के शुभअवसर पर ‘होली मिलन’ का आयोजन नरभेराम हंसराज स्कूल के परिसर, बिस्टुपुर में सम्पन्न हुआ। होली के उपलक्ष्य में चैम्बर के द्वारा होली मिलन को भव्य रूप में आयोजित किया गया। यह जानकारी मानद महाासचिव मानव केडिया ने दी।

समारोह में अतिथि के रूप जमशेदपुर के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर चैम्बर के होली मिलन समारोह एवं सदस्यों को अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री किशोर कौशल (भा•पु•से•), वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम एवं विशिष्ट अतिथि श्री नकुल कमानी, वरिष्ठ उधमी ने कहा यह होली मिलन चैम्बर सदस्यों उनके परिवारजनों को हर्षोल्लास के साथ एक सूत्र में बांधता है। चैम्बर के द्वारा किया गया यह आयोजन एक अच्छी परंपरा है अपने सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने का।

समारोह को चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा चैम्बर की यह परंपरा रही है कि बड़े त्योहारों जैसे दीवाली, होली के पश्चात् चैम्बर सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को एक स्थान पर एकत्रित कर ऐसे पर्व त्योहारों का आनंद उठाये। इसी के मद्देनजर यह होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्य अपने परिवारजनों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाई है। चैम्बर के होली मिलन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनायें देते हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सदस्यों की इसी तरह की सहभागिता रहेगी ऐसी आशा करते हैं। सदस्यों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों के दौरान चैम्बर के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है जो सदस्यों की इतनी बड़ी संख्या में होली मिलन में उपस्थिति इस बात को दर्शाता है।

AD POST

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि इस बार होली मिलन में सदस्यों के मनोरंजन के लिये शहर के मशहूर कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया था एवं लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी जिसका चैम्बर सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिप्पु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, कौशिक मोदी, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, रोहित अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, शुभम सेन, दीपक चेतानी, आकाश मोदी, विनीत अग्रवाल, पीयूष गोयल, रोहित काबरा, प्रीतम जैन, संजय शर्मा, सन्नी संघी, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, पीयूष गोयल, मोहित मुनका इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए के श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया के अलावा शहर के गणमान्य लोग राज पारीक, जगदीश खंडेलवाल, कैलाश सरायवाला, सतीश सिंह, स्मिता पारीक एवं चैम्बर सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:07