JAMSHEDPUR NEWS :हिन्दू नववर्ष यात्रा 29 मार्च एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को, प्रशासन अति संवेदनशील क्षेत्रों पर रखे कड़ी नजर-अरूण सिंह

0 498
AD POST

हिन्दू नववर्ष यात्रा 29 मार्च एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को, प्रशासन अति संवेदनशील क्षेत्रों पर रखे कड़ी नजर-अरूण सिं
—————————

जमशेदपुर.

केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मितल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से मुलाकात कर हिन्दू नववर्ष यात्रा,बसंती दुर्गा पूजा,चैती छठ एवं रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की.समिति के सदस्यों ने इन त्योहारों मे आने वाली समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा.अरूण सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष यात्रा 28 मार्च को, चैती छठ 3-4 अप्रैल को, बसंती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को होना तय हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी रामनवमी अखाड़ा समितियां,हिन्दू नववर्ष यात्रा समिति एवं जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की कोशिश करेंगी. समिति उम्मीद करती है कि जिला प्रशासन भी सभी आयोजकों को पूर्ण सहयोग करेगा.जमशेदपुर अति संवेदनशीलता जिला में आता है, इसलिए जिला प्रशासन मानगो मुंशी मुहल्ला,गांधी मैदान मानगो,गोलमुरी,जुगसलाई,धतकीह बिष्टुपुर जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखे ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना न घट सके.

AD POST

अरुण सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में इस रामनवमी अखाड़ा 175, बसंती दुर्गा पूजा 12 एवं 5 स्थानों से हिन्दू नववर्ष यात्रा निकलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि समिति के माध्यम से जिला प्रशासन से आग्रह किया गया कि सभी विसर्जन घाटों की मरम्मत व नदी की सफाई करवाई जाए.यातायात की सुगम व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रशासन हिन्दू नववर्ष यात्रा एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन यात्रा को कड़ी सुरक्षा प्रदान करे.
विश्व हिन्दू परिषद के महानगर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि जमशेदपुर की सड़कों पर फल बेचने वाले ठेलों को रामनवमी तक सड़क से थोड़ा दूर किया जाए जिससे यातायात की व्यवस्था सुगम हो सके.

आज के प्रतिनिधि मंडल में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह,विजय तिवारी,दिलजय बोस,धर्मेंद्र कुमार,प्रकाश दुबे,अजय गुप्ता,उतम दास, ललन यादव, चंद्रिका,ललन अखाड़ा समिति से प्रदीप लाल ललन यादव,कन्हैया यादव,बाबू वीर कुंवर सिंह अखाड़ा से आनंद,ब्रह्मस्थान अखाड़ा गोविंदपुर से धीरज सिंह,जंबू अखाड़ा से रणविजय मंडल,संकट मोचन हनुमान अखाड़ा गोविंदनगर से धीरज सिंह और कदमा के सदस्यगण उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:48