“जमशेदपुर मिनी इंडिया है ऐसे में लोहनगरी के सभी वासियों से अपील है कि वे इस शहीदी नगर कीर्तन में शामिल हों – भगवान सिंह
जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (CGPC) जमशेदपुर के प्रधान सरदार भगवान सिंह जी ने अपील की है कि शहर का हर धर्म, हर समाज और हर वर्ग आगामी शहीदी नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाए।
उन्होंने भावुक शब्दों में कहा – “श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने अपनी शहादत के जरिए हमें यह सिखाया कि धर्म और इंसानियत की रक्षा सबसे बड़ा फर्ज़ है। यह यात्रा किसी एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की यात्रा है। इसमें शामिल होना गुरु साहिब जी की शिक्षाओं को मान देने जैसा है।”
भगवान सिंह जी ने आगे कहा – “जमशेदपुर की ताकत उसकी विविधता है। जब हर धर्म के लोग इस यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, तभी असली भाईचारे और समानता का संदेश दूर-दूर तक पहुँचेगा।”
गुरु साहिब के ऐतिहासिक शस्त्रों एवं साहित्य के दर्शन होंगे – सरदार इंदरजीत सिंह
जमशेदपुर. गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को असम के धोबड़ी साहिब गुरुद्वारा हुआ, यात्रा का जमशेदपुर में 26 अगस्त को आगमन होगा.
200 की संख्या में कीर्तनी जत्था, कथावाचक एवं संगत आएंगी टाटानगर में कीर्तन जत्था शहर के प्रमुख गुरुद्वारों और चौकों से होकर गुजरेगा.
टेल्को गुरुद्वारा में होगा रात्रि विश्राम- गुरमीत सिंह तोते
CGPC प्रधान सरदार भगवान सिंह ने जानकारी देते हुआ कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा पालकी साहिब का डोबो मनजीत होटल के पास भव्य स्वागत किया जाएगा नौजवान अपनी मोटरसाइकिल एवं कारों पर निशान साहिब लगाकर यात्रा की अगुवाई करेंगे, नौजवानों द्वारा मोटरसाइकिल से स्टंट करने पर मनाही की अपील की गई है.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सर्व समति से निर्णय लिया गया कि जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के नजदीक सभी गुरुद्वारों की समूह साध संगत पालकी साहब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत करने के लिए तोरण द्वार लगाए जाएंगे और पांच प्यारों का स्वागत किया जाएगा साथ ही स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.
गुरुओं के बलिदान से नई पीढ़ियां हो रूबरू – सरदार इंदरजीत सिंह
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि यात्रा का जमशेदपुर में आगमन होना हम सब के लिए गौरव का विषय है इस नगर कीर्तन यात्रा का उद्देश्य गुरु साहिबान की शहादत को स्मरण करना, युवाओं को सिख इतिहास से जोड़ना और आपसी भाईचारे का संदेश फैलाना है। इस दौरान विशाल कीर्तन दरबार, गुरु का लंगर और धार्मिक समागम का आयोजन होगा.
यह पावन यात्रा पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, समर्पण और भाईचारे का अद्वितीय संदेश लेकर गुजरेगी.
यात्रा का विस्तृत मार्ग और कार्यक्रम
25 अगस्त 2025 (सोमवार) – आसनसोल से प्रस्थान
शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ आसनसोल से होगा। संगत बड़ी संख्या में एकत्र होकर कीर्तन दरबार का आनंद लेगी।
26 अगस्त 2025 (मंगलवार) – धनबाद, बोकारो और टाटानगर
सुबह यात्रा धनबाद पहुंचेगी।
इसके बाद यात्रा का पड़ाव बोकारो में होगा।
शाम 5 बजे यात्रा जमशेदपुर (टाटानगर) पहुंचेगी। यहाँ नगर कीर्तन का स्वागत डोबो मोड़, मंजीत होटल के पास किया जाएगा।
टाटानगर (जमशेदपुर) में नगर कीर्तन का मार्ग इस प्रकार रहेगा –
डोबो मोड़ – मंजीत होटल
संत कुटिया गुरुद्वारा, आमगो (Mango)
ओल्ड कोर्ट, साकची
साकची गुरुद्वारा – आरडी टाटा गोलचक्कर
टेल्को गुरुद्वारा (साहिब विश्राम)
रेलवे ब्रिज – घोड़ा चौक – भगत सिंह चौक (जुगसलाई) – पीएम मॉल
तर कंपनी – नीलडी गोलचक्कर – नमदा बस्ती – डीवीसी मोड़ – बर्मामाइंस
बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब (सामागम का आयोजन)
27 अगस्त 2025 (बुधवार, सुबह 8 बजे) – टाटानगर से रांची
सुबह कीर्तन जत्था रांची के लिए प्रस्थान करेगा।
रांची में नगर कीर्तन सर्किट हाउस, मेरीन ड्राइव और डोबो रोड से होते हुए गुरुद्वारों में पहुंचेगा।


