जमशेदपुर। नवरात्रि के शुरू होते ही हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की मांग में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। जीएसटी कटौती के बाद 100सीसी और 125सीसी जैसे किफायती सेगमेंट में पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों पर खर्च का बोझ कम हुआ है, जिससे शोरूम में खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
कंपनी ने कहा कि देशभर में शोरूम में ग्राहकों की आवाजाही पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी से अधिक बढ़ गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन सर्च में भी लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया बिजनेस यूनिट के सीबीओ आशुतोष वर्मा ने कहा, नवरात्रि के पहले ही दिन शोरूम में आने वाले और वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या दोगुनी से अधिक रही। ग्राहकों की नई वाहनों को तुरंत खरीदने की मजबूत इच्छा साफ नजर आ रही है।
इस साल कंपनी ने पहली बार हीरो गुडलाइफ फेस्टिव कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक, सोने के सिक्के और अन्य लाभ दिए जाएंगे।

