Jamshedpur News:धारा 144 के बाद भी सरयू राय और उनके समर्थक मन्दिर पर जमावड़ा लगा रहे है :- मन्दिर निर्माण समिति
Jamshedpur
शनिवार को झारखण्ड के जमशेदपुर के साकची के बसंत सिनेमा के पास स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति द्वारा श्री श्री हनुमान मंदिर पर धारा 144 लगने के बावजूद सरयू राय और उनके समर्थक सुबह मन्दिर के पास सैकड़ो लोगो के साथ जमावड़ा लगाए और झूठ मुठ के व्यपारियो संग साक्ची बाजार भ्रमण के नाम पर लोगो को दिग्भर्मित कर रहे है और लोगो को बहला फुसला कर मन्दिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है साथ ही लोगो के बीच मे यह भी भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि मैंने 144 नही लगाया है जबकि उनके आवेदन और मन्दिर निर्माण कार्य रोकने के आवेदन पर धारा 144 लगा है और मन्दिर का कार्य बाधित हुआ है ,आज दोनों तरफ से 107 के नोटिस मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष अधिवक्ता के मौजूदगी में हाजिरी लगाई और अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा साथ ही मन्दिर कमिटी के लोगो ने अपने अधिवक्ता श्री सीबी ओझा,और पी एस तिवारी के माध्यम से शिकायत की गई है की मन्दिर परिसर के आसपास सरयू राय और उनके समर्थक अगर घूमते नजर आया तो श्री श्री हनुमान मंदिर समिति चुप नही बैठेगी और यह समझेगी की माननीय के दबाव में जिला प्रशासन कार्य कर रही है इस पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ..!!
अनुमण्डलदण्डाधिकारी के कार्यालय पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से सुरेंद्र शर्मा,चिंटू सिंह,राकेश साहू,अप्पू तिवारी,प्रभात साही,सोनू ठाकुर, राहुल दुर्गे,ध्रुव मिश्रा,हेमन्त पाठक,निर्मल दीक्षित,राजेश त्रिपाठी,ललित राव,विकाश सिंह,दसरथ शुक्ला, हीरा शेठ,सागर सिंह,संजय कुमार,छोटू पण्डित,सौरभ झा,समेत अन्य मौजूद रहे ..!
Comments are closed.