Jamshedpur News:किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…. जैसे भजनों पर झूमे भक्त
हरहरगुटू काली मंदिर में मना 115वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव
जमशेदपुर। धरती देवाड़ी राजस्थान जठे से मेरो श्याम निकल्यो…., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…., छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅू में…., अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां…., ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई…., प्यारा सा मुखडा घुंघराले बाल…., गोबिंद मेरो है कन्हैया मेरो हैं…., राजस्थान की धरती म्हारी रोम रोम में बस गई… आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर हरहरगुटू काली मंदिर में देर रात तक भक्त झूमते रहे।
मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 115वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव का। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। मुरारी-किरण भालोटिया ने पूजा की और रामजी पारिख ने विधिवत् रूप से पूजा करायी और सब भक्तों को रक्षा सुत्र बांधा। इस धार्मिक मौके पर स्थानीय भजन गायक सुमित्रा बनर्जी, प्रीति शर्मा, बंटी चांगिल एवं कुमार बाबला द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, फूलों की होली तथा श्याम रसोई प्रसाद रहा। सभी भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पसारी, गगन रूस्तोगी, गणेश भालोटिया, पवन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अजीत वर्मा, महेश सिंह, राजेश शर्मा, संजय सिंह, अनिल चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.