जमशेदपुर।
कोल्हान के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा में सावन माह की प्रत्येक सोमवारी को श्रद्धालुओं और कांवरियों के मनोरंजन हेतु अब भव्य झांकी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा पोटका विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को हरिणा धाम परिसर मे सपरिवार पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित रंगारंग झांकी कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर की। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन विधायक संजीव सरदार ने निजी खर्चे पर कराया, जिसमें सैकड़ों कांवरिया भक्तगणों ने भक्ति और उल्लास से झूमकर हिस्सा लिया।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस ने रक्तदान शिविर आयोजित की
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुक्तेश्वर धाम केवल पोटका ही नहीं, बल्कि झारखंड, बिहार, ओड़िशा और बंगाल के श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था का केंद्र है। हजारों की संख्या में कांवरिया हर वर्ष बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने यहां पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को न केवल भक्ति का अनुभव हो, बल्कि उन्हें मनोरंजन व सुविधा भी मिले — यही इस भजन और झांकी आयोजन का उद्देश्य है।
मुक्तेश्वर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा, ₹25 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण जारी — श्रद्धालुओं के लिए इको रिसॉर्ट, हाईमास्ट लाइट और शिवगंगा तालाब का होगा विकास
उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार मुक्तेश्वर धाम के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है। हरिणा को राजकीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जा चुका है, और ₹25 करोड़ की लागत से यहां व्यापक सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है, जो अगले छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक ने यह भी बताया कि मुक्तेश्वर धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाईमास्ट लाइट, शिवगंगा तालाब के सौंदर्यीकरण, और इको रिसॉर्ट निर्माण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। इससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और पूजन का अनुभव और अधिक सुखद और व्यवस्थित होगा।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :विधायक संजीव सरदार के प्रयास से कैंसर पीड़ित का हो सकेगा इलाज
कार्यक्रम के दौरान हरिणा धाम परिसर में भक्तों ने भक्ति गीतों, झांकियों और जागरण का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर मुखिया असीत सरदार, पुजारी सह ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, विकास पंडा, अनिरुद्ध नायक, कमिटी सदस्य फूलचंद सरदार, दीपंकर सीट, दीपक सरदार, सुधांशु नायक, सपन बारीक, भुवनेश्वर सरदार, देव पालित, रोहित राम, शुभम बोस, अनुपम मंडल, रमेश दास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।


