Ranchi/Jamshedpur. सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्ष को समर्पित जागृति यात्रा 17 सितंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब से प्रारंभ होगी. यह यात्रा 24 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेगी.
मंगलवार को राजधानी रांची स्थित मेन रोड गुरुद्वारा में इस ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित हुई. बैठक में झारखंड के सभी गुरुद्वारों के प्रधान शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने की. साथ ही जमशेदपुर के 22 गुरुद्वारों के प्रधान भी उपस्थित रहे.
बैठक में खास तौर पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह और जसबीर सिंह धाम मौजूद रहे. उन्होंने जागृति यात्रा का विस्तृत विवरण संगत को दिया और उपस्थित संगत द्वारा मिले सुझावों को स्वीकार कर अमल करने का निर्णय लिया गया.
CGPC प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि जागृति यात्रा 24 और 25 सितंबर को जमशेदपुर में ठहरेगी, जिसके बाद 26 सितंबर को यह उड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी.उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक बैठक कर यात्रा का विस्तृत रूट चार्ट जारी किया जाएगा.
बैठक में इनकी रही विशेष मौजूदगी
बैठक में CGPC प्रधान भगवान सिंह के साथ चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह तोते, धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, अमरजीत सिंह, चंचल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, प्रधान लखविंदर सिंह, गुरु चरण सिंह टीटू, प्रधान रविंद्र सिंह, सतवीर सिंह, रॉकी सिंह, मलकीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अजीत सिंह गिल, सुरेंद्र शिंदे, अजीत गंभीर, साधू सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह, हरजीत सिंह, एसपी कॉले, बंटी सिंह, हरभजन सिंह पप्पू, जसबीर सिंह गिल समेत अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं संगत शामिल रही.

