Jamshedpur News:गुरमत सिख्या कैंप में झारखण्ड के सिख बच्चो को आमंत्रण, 8 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में होगा आयोजन

सीजीपीसी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए बच्चों से की अपील*

15

जमशेदपुर।

भुवनेश्वर में आयोजित होने होने वाली 54th गुरमत सिख्या कैंप (गुरमत शिक्षा शिविर) में झारखण्ड के सिख बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने लिए आमंत्रण मिला है। इस सिलसिले में आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सीजीपीसी पदाधिकारियों से साकची स्थित कार्यालय मिला और शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
आयोजन समिति ने बताया कि सिख फ़ोरम कोलकाता की ओर से 54th गुरमत सिखलाई कैम्प का आयोजन 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, ओड़ीशा में किया जायेगा। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला तथा अन्य सदस्यों में मुख्यतः सुखविंदर सिंह राजू, गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुरेंदर सिंह छिंदे और नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह से विशेष बातचीत की गई। जमशेदपुर के युवा नेता सुरजीत सिंह भी मौजूद रहे। इस बैठक में आयोजन समिति की ओर से सदस्य गुरशरण सिंह, गुरमीत सिंह, गुरचरण सिंह, जगजीत सिंह, वरिंदर सिंह और जसवंत सिंह ने शिरकत की।
बैठक में कैंप के सफल आयोजन को लेकर चर्चा हुई कि किस प्रकार झारखण्ड से छोटे बच्चों को भेजा जाए, इस पर भी चर्चा हुई कि गुरुओं के संदेशों को शिक्षा के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाकर एक समृद्ध और सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जाये।
गुरुद्वारा सिंह सभा भुवनेश्वर में गुरमत शिक्षा कैंप का आयोजन सिख फ़ोरम कोलकाता, सिख वेलफेयर एसोसिएशन कोलकाता, गुरुद्वारा सिंह सभा भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें गुरमत ज्ञान देने के लिए डॉक्टर प्रभजीत कौर पूर्व प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स लुधियाना, बीबी सुखमणि कौर असिस्टेंट प्रोफेसर भाई मणि सिंह खालसा कॉलेज लोगोंवाल, सरदार गौरवदीप सिंह एजुकेशनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर, ज्ञानी सुखविंदर सिंह राठौल, तख़्त श्री केश गढ़ साहेब, डॉक्टर सर्वजोत कौर पूर्व हो डी पीबी डिपार्मेंट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना, कैप्टन यशपाल सिंह सिख स्कॉलर, टर्बन कोच सरदार गुलाब सिंह, बीबी बलजीत कौर असिस्टेंट प्रोफेसर श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब, डॉक्टर राजवंत सिंह यूएसए प्रेसिडेंट यूके सिख और सोशल एक्टिविस्ट विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। गुरमत सिख्या कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी या भाग लेने के लिए सीजीपीसी कार्यालय या फिर जसवंत सिंह जस्सू 9304030272 से संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More