जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज के वनस्पति विभाग विज्ञान द्वारा हरित क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्ट बनाए और उनकी प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता के निर्णायक रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर खान तथा भूगोल विभाग की प्राध्यापिका फरजाना अंजुम थे। उनके निर्णय के अनुसार अनीता सोरेन को प्रथम, टिका रामदेव को द्वितीय एवं युसरा यासमीन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
यह पुरस्कार कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के शुभ हाथों से दिया गया। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्षा डॉ शर्मिला चक्रवर्ती ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि हरित क्रांति के जनक महान डॉ एमएस स्वामीनाथन हैं। हरित क्रांति दिवस के लिए कोई दिन अलग से चिन्हित नहीं किया गया इसीलिए क्रांति के जनक के जन्मदिन 7 अगस्त के दिन मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हरित क्रांति का उद्देश्य देश के खाद्यान्न उन्नत को बढ़ावा देना है और इस क्रांति के फलस्वरुप हमारे देश में खदान उत्पादन में वृद्धि हुई है, किसने की आय बढ़ी और कृषि कार्य का आधुनिक आधुनिकरण भी हुआ और हम खाद्यान्न के मामले में संपन्न हो गए। महोदय ने यह कार्यक्रम आयोजित करने पर विभाग को बधाई दी और अपने शब्दों से बच्चों का हौसला बढ़ाया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गये एकतरफा टैरिफ के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ने किया पोस्टर लाँच, स्वदेशी अपनाने का आह्वान
इस कार्यक्रम में डॉ शशि प्रभा, डॉ एच के शाह, डॉ पीसी बनर्जी, डॉ असगर खान और प्रो मोहम्मद ईसा के अलावा और कई शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजित करने में खुर्शीद आलम का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम सफल रहा।


