JAMSHEDPUR NEWS :गोविंदपुर, श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर कमेटी ने दी आचार्य कुणाल किशोर को श्रद्धांजलि

0 118

जमशेदपुर।

पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को गोविंदपुर के यशोदा नगर में अवस्थित श्री वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर समिति द्वारा गोविंदपुर के प्रमुख सनातनी प्रबुद्ध जनों के साथ शोक सभा आयोजित कर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दि गई । इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मंदिर के पदाधिकारी एवं गोविंदपुर के सनातनी प्रबुद्ध जनों ने स्वर्गीय कुणाल किशोर की व्यक्तित्व, पटना महावीर मंदिर के लिए उनके द्वारा किए संघर्ष एवं दलितों के प्रति उनके सोच की कहानी वहां पर वहां मौजूद लोगों के बीच साझा किए।
मंदिर के अध्यक्ष आचार्य सुरेश झा ने बताया कि कैसे पटना के महावीर मंदिर की स्थापना और पूजा अर्चना हेतु उस समय के तत्कालीन राज्य सरकार के हिंदू दमनकारी नीति के बीच में रहते हुए सरकार के तमाम अत्याचारों को झेला एवं महावीर मंदिर को विख्यात बनाया। सनातनी प्रबुद्ध उत्पल सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष प्रकाश डाला “आचार्य जी के मन में हिंदू एक है इस विचारधारा को समाज में रखने के लिए उन्होंने महावीर मंदिर में महादलित पुजारी का मनोनयन किया।”
“आचार्य कुणाल संगत और पंगत विचारधारा के मानने वाले लोग थे।”
समाजसेवी अर्जुन कुमार ने उनके आईपीएस कार्यकाल के दौरान साधारण व्यक्तित्व एवं असाधारण बुद्धिमत्ता पर प्रकाश डाला।
मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राम लखन पॉल ने उस समय के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री द्वारा उनके ऊपर विभागीय कार्यवाई एवं बजरंगबली की कृपा से सारे संकट चुटकियों में हल होने की कहानी सुनाई।
इस कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के वरीय अध्यक्ष आचार्य सुरेश झा अध्यक्ष के सुब्बा राव कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, पंकज गुप्ता उपाध्यक्ष बैजू सिंह एवं मदन शाह सचिन राजीव सिन्हा वीरेंद्र दुबे रंजीत सिंह तथा गोविंदपुर के प्रमुख सनातनी प्रबुद्ध उत्पल सिंह समाजसेवी अर्जुन कुमार, विवेक सिंह, राजीव रंजन सिंह, रमाशंकर सिंह, देवभूषण सिंह पीके मिश्रा, धीरज कुमार इत्यादि लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More