जमशेदपुर।
घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा में चुनावी सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के बाद स्पष्ट किया कि इस बार घाटशिला उपचुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और तुष्टिकरण के गंभीर आरोप लगाए, और कहा कि जनता बदलाव चाहती है। मरांडी गुरुवार को साकची में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने घाटशिला उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट की।
गौ-तस्करी और घुसपैठ पर बोले – सरकार की मिलीभगत
मरांडी ने रांची के पिठोरिया में गौ तस्करी का विरोध करने पर एक युवक पर हुए हमले की घटना को लेकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि: “झारखंड से बंगाल और बांग्लादेश तक गौ-तस्करी धड़ल्ले से चल रही है, जिसमें सत्ता पक्ष के नेताओं और पुलिस की मिलीभगत है। भाजपा लगातार शिकायत कर रही है लेकिन तुष्टिकरण की नीति के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”
सीमावर्ती जिलों में घुसपैठ का खतरा
मरांडी ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में घुसपैठियों को पहचान पत्र, राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे झारखंड की जनसांख्यिकीय स्थिति और सामाजिक संरचना बदल रही है।“वोटबैंक की राजनीति अब राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है।”
पाकुड़ बमबारी को बताया सुनियोजित षड्यंत्र
पाकुड़ के देवतल्ला गांव में हाल में हुई बमबारी की घटना पर मरांडी ने कहा कि इसे केवल आपसी विवाद कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे “सुनियोजित षड्यंत्र” बताया और कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
