जमशेदपुर।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने धमाकेदार जीत दर्ज की है।
20वें और अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद उन्हें कुल 1,04,794 वोट प्राप्त हुए, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 66,270 वोट मिले।
इस प्रकार सोमेश चंद्र सोरेन ने 38,524 मतों के बड़े अंतर से विजय हासिल की।
जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को कुल 11,542 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे।
यह उपचुनाव झामुमो विधायक एवं मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद आयोजित किया गया था। विजेता उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन दिवंगत मंत्री के पुत्र हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं।
इसी कारण इसे दो युवा नेता-पुत्रों के बीच सीधा मुकाबला भी माना गया।
झामुमो ने इस जीत के साथ घाटशिला विधानसभा सीट पर अपनी परंपरागत बढ़त एक बार फिर कायम रखी है।

