जमशेदपुर, :
45-घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर नाम वापसी, प्रशासनिक तैयारी और अन्य कार्रवाइयों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटित किए जाएंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 17 अभ्यर्थियों (15 पुरुष, 2 महिला) ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन की जांच में 3 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए और एक ने नाम वापस लिया। अब 13 प्रत्याशी (12 पुरुष और 1 महिला) मैदान में बचे हैं।
प्रशासनिक तैयारी और निगरानी सख्त
उपायुक्त ने बताया कि उपचुनाव को लेकर जिला में आदर्श आचार संहिता और सभी निर्वाचन आयोग के एसओपी का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।सभी अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकों पर सघन निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध शराब, नकदी, उपहार, नशीले पदार्थ और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। अब तक की कार्रवाई में विभिन्न एजेंसियों द्वारा ₹237.73 लाख मूल्य की जब्ती की गई है।
मतदाता और मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,56,352 मतदाता हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिला और युवा मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।विशेष मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और वॉलंटियर की व्यवस्था की गई है।
मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, युवा मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में शामिल हों… जिला निर्वाचन पदाधिकारी ———————————-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है । मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 256352 मतदाता घाटशिला उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । होम वोटिंग वाले मतदाता एवं मतदान केन्दों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं का चिन्हितीकरण प्रक्रिया में हैं। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया कि निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, विशेषकर युवा मतदाता भी स्वयं मतदान करने बूथों तक आएं एवं अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है । उपचुनाव में होम वोटिंग की सुविधा रहेगी। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी । सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा ।
