जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सरकार से माग की है की जो लोग डेली दिहाड़ी कर ठेला लगाकर अपने परिवार का गुज़ारा किसी तरीक़े करते है उनको रात 10 बजे तक ठेला लगाने की इजाज़त मिलनी चाहिए हरविंदर ने कहा की एक ठेला वाला अपने परिवार का पालन पोषण किस ढंग से करता है ये वही जानता है उन्होंने कहा की पिछले दो साल से करोना ने अच्छे अछो की इस्तिथि बिगड़ गई थी एसे में इन गरीब ठेला वालों का ध्यान रखने की ज़रूरत है उन्होंने कहा की कई ठेले वालों से उन्होंने बात की तो जवाब यही मिला की रात 8 बजे तो ग्राहक घर से निकलते ही है ओर एसे में हम दुकानदारी केसे करे अगर 10 बजे तक सरकार समय कर देती है तो कुछ कमाई हो सकती है हरविंदर ने झारखंड सरकार के स्वस्थ मंत्री जी से अपील की है की वो इस विस्य में द्यायन ज़रूर दे
Comments are closed.