जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार 28 जून को शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में सरकारी महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया मे निःशुल्क प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के स्किल डेवेलोपमेंट् के संयोजक अमित अग्रवाल ने की। आज के कार्यक्रम प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के स्पीकर प्रदीप साहू और राहुल साहू’ व्यावहारिक इन्फोसिस की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार ने संस्था कि प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज ही वो समाज है जो अपने से ज्यादा समाज के लिए सोचता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा सचिव अंशुल रिंगासिया, आदित्य जाजोडिया, आनंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय सोनी आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.