
जमशेदपुर।
शहर में हाल के दिनों में हो रहे चैन छिनतई की घटना को लेकर जिला पूलिस सक्रिय हो गई है। उसी के तहत जमशेदपुर पुलिस ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में महिला से सोने की चेन छीनने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 8.053 ग्राम वजनी सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना सामने आई थी। पीड़िता के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चारों अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 8.053 ग्राम सोने की चेन, एक अपाचे मोटरसाइकिल जिसका उपयोग घटना में किया गया था, दो मोबाइल फोन और अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए हैं। पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने पूर्व में भी कई छिनतई की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी छानबीन कर रही है।