जमशेदपुर।
एक्सएलआरआइ में होमकमिंग 2025का आयोजन किया गया. जिसमें एक्सएलआरआइ के विभिन्न बैच के 136 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय होमकमिंग में एक्सएलआरआइ के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा, पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. पैनल डिस्कशन के जरिये सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी बौद्धिकता व आइक्यू का परिचय दिया वहीं उन्होंने डांस, गाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने के साथ ही नाटक के माध्यम से अपनी कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया. इधर, शनिवार को एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के 9 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग 5 केटेगरी में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं. वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए कई रोचक बातें कही.
एक्सएलआरआइ का करिकुलम जिस प्रकार का डिजाइन किया गया है वह जिंदगी जीना सिखाता है : श्रीनिवास रेड्डी वुडुमुला
सम्मान समारोह के दौरान उन सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को बोलने का मौका मिला, जिन्हें अवार्ड मिला. इसमें सभी को संबोधित करते हुए नोवुलिस ग्लोबल सॉल्यूशंस के सीइओ श्रीनिवास रेड्डी वुडुमुला ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए खास है. क्योंकि जहां आपने जीवन जीने का ककहरा सीखा है, अगर वहीं आपको सम्मानित किया जाए तो उससे बड़ी संतुष्टि कुछ नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि वे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. क्लास रूम में इंजीनियरिंग की बातें उ़के जीवन में बहुत अधिक नहीं सिखा पायी, लेकिन दो साल के दौरान एक्सएलआरआइ में जो चीजें सिखाई गयी उसने पूरी जिंदगी बदल दी. कहा कि एक्सएलआरआइ का करिकुलम इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह आपको अच्छा मैनेजर बनाने के साथ ही बेहतर इंसान बनना सिखाता है. एथिक्स पर खास तौर पर ध्यान दिया जाता है.
READ MORE:South Eastern Railway : Indigo फ्लाइट्स रद्द होने के बाद यात्रियों के लिए राहत, दक्षिण पूर्व रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेनें
इन्हें मिला अवार्ड
– लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
1. डॉ पीसी नारायण, प्रोफेसर, बैंकिंग एंड फाइनांस, आइआइएम, बेंगलोर
– प्रैक्टिसिंग मैनेजर
1. रमेश एम.डी, ग्रुप सीइओ, अफ्रीका इंप्रूर्व्ड फूड्स (एआइएफ)
2. महेश त्रिपाठी – चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, रॉयल इन्फिल्ड
3. अशोक रामाचंद्रन- डायरेक्टर, ह्यूमन रिसोर्स, आदित्य बिरला ग्रुप
4. श्रीनिवास रेड्डी वुडुमुला- चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एंड फाउंडर, नोवुलिस ग्लोबल सॉल्यूशंस
—-
यंग अचीवर्स अवार्ड
1. प्रत्युष राज- एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, पाइनलैब्स
2. वरुण केजरीवाल – मैनेजिंग डायरेक्टर एंड पार्टनर, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ( बीसीजी )
– इंटरप्रेन्योर अवार्ड – वरूण मदान, फाउंडर एंड सीइओ, सलाद डेज
– अलायड फिल्ड अवार्ड – स्नेहानंद रवि सिन्हा, स्ट्रेटेजिक एडवाइजर, सोशल इंटरप्राइजेज लीडर


