JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर उठाए जनहित के अहम मुद्दे

0 240
AD POST

जमशेदपुर।

बहारागोड़ा के  पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाक़ात की और राज्य से जुड़े कई अहम जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड आंदोलनकारियों को विगत छह महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने निवेदन किया कि पेंशन राशि अविलंब जारी की जाए, जिससे इन आंदोलनकारियों का सम्मान सुरक्षित रह सके।

AD POST

श्री सारंगी ने राज्य में संचालित “सीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” विद्यालयों की संख्या में वृद्धि की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय ज़रूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं और इनका विस्तार राज्य के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने 26,000 TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि युवा वर्ग को रोजगार का अवसर मिल सके और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिले।

अंत में, राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, श्री सारंगी ने सुझाव दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को Automated Driving Testing Track के माध्यम से अधिक पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया इन विषयों पर सरकार ज़रूरी कदम उठाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:13