Jamshedpur News:आज़ादी के बाद पहली बार ग्वालकाटा में बनेगा पुल, विधायक संजीव सरदार की पहल से दूर होगी दशकों पुरानी समस्या
पुल निर्माण से ग्रामीणों में खुशी, मांदर की धाप और पारंपरिक नृत्य कर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत

जमशेदपुर/पोटका: आज़ादी के बाद पहली बार पोटका प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव स्थित सुतामटांडी नदी घाट पर पुल का निर्माण होने जा रहा है। यह पुल पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। रविवार को इस बहुप्रतीक्षित पुल का विधिवत शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया।
*पुल निर्माण से पोटका प्रखंड और डुमरिया प्रखंड में होगा सीधा संपर्क*

शिलान्यास समारोह में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्वालकाटा पंचायत पोटका प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में से एक है, जो पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है। आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार में पिछले पांच वर्षों में उन्होंने ग्वालकाटा पंचायत को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण से पहले क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया गया है और जहां आवश्यक था, वहां अन्य पुलों का भी निर्माण कराया गया है।
श्री सरदार ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पोटका प्रखंड का सीधा संपर्क डुमरिया प्रखंड से हो जाएगा। इससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। बच्चों को स्कूल जाने में आसानी होगी, और ग्रामीण पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय सहित अन्य आवश्यक स्थानों तक सुगमता से पहुंच पाएंगे।
*ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जताया आभार*
इस पुल के निर्माण की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। आज़ादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों ने परंपरागत वाद्ययंत्रों – ढोल, नगाड़े और मांदर बजाकर और पारंपरिक नृत्य कर विधायक संजीव सरदार का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने जो भी वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल के बनने से दशकों पुरानी समस्या अब दूर होगी और पोटका प्रखंड का विकास हो सकेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, हीतेश भकत, पिंटू भंज, पिनाकी नायक, जुरा हेंब्रोम, शुरू सरदार, रविता मार्डी, उदय सामद, उदय हेंब्रोम, निमाई हेंब्रोम, जगन्नाथ सोरेन, सुनाराम हांसदा, विनोद सरदार, जुगाई सोरेन, गार्दी सामद और दामो मार्डी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।