JAMSHEDPUR NEWS :तिरंगा यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए शहरवासियों का हृदय से आभार एवं साधुवाद – काले

0 302
AD POST

 

मातृभूमि के सम्मान में और शहीदों की स्मृति में उमड़ा जनसैलाब आने वाले बेहतर भविष्य के स्पष्ट संकेत ।

नमन परिवार ने जिला पुलिस व प्रशासन , सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का मुक्त कंठ से की प्रशंसा।

जमशेदपुर : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति, युवाओं, राजनीतिक दलों को , सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के प्रति “नमन परिवार ” ने अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की है ।

AD POST

उल्लेखनीय है कि इस भव्य यात्रा को सफल बनाने में जिन संस्थानों और संगठनों ने विशेष सहयोग प्रदान किया, उनमें मुखी समाज भालूबासा, श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबो अखाड़ा, गंडा समाज , स्वर्ण वर्णिक समाज , श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, साकची रामलीला समिति, नीलकंठ महादेव सेवा संघ, मारवाड़ी समाज, गोसिया लंगर कमेटी, संजय मार्केट कमेटी, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमेटी, गुरु नानक मार्केट, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, क्षत्रिय समाज, ब्रह्मर्षि समाज, नाई समाज, मुंडा समाज, उरांव समाज, तेली समाज, रंगरेटा महासभा, सिख नौजवान सभा, झंडाचौक दुकानदार संघ, टेम्पो यूनियन, बाबा वड़भाग सिंह सेवा जथा, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अटल संस्था, गोलमुरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ गोलमुरी, गोलमुरी चौक हनुमान मंदिर कमेटी, गुरुनानक सेवा दल, साकची सब्जी मंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल समिति के अलावा भल्ला ट्रांसपोर्ट , अभिनंदन स्वीट्स , गणगौर स्वीट्स , ब्रॉक बांड, , विक्की फर्नीचर, विनय खुराना , उमेश अग्रवाल, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, छप्पन भोग, जोगिंदर सिंह जोगी, सागर रेस्टोरेंट के अलावा दर्जनों अन्य देशभक्त व्यापारी बन्धुओं ने भी सेवा शिविर लगा कर काफ़ी सेवा और सहयोग प्रदान किया जिसका विशेष उल्लेख करना आवश्यक है।

इस अवसर पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करना मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करने का अवसर है। तिरंगा यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी यह दर्शाती है कि हम सब एकजुट होकर देश की स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं। इस यात्रा की सफलता, विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के समर्पण और सहयोग का परिणाम है। हम उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

“नमन परिवार” इस आयोजन में सभी के सक्रिय सहयोग और समर्थन के लिए पुनः हार्दिक धन्यवाद और साधुवाद अर्पित करता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

06:18