जमशेदपुर : वायआई जमशेदपुर मासूम की ओर से आज लोयोला स्कूूल हिंदी में एक साथ पांच समानांतर मासूम सेशंस का आयोजन किया जिसमें 331 बच्चों की भागीदारी रही.सेशंस का संचालन वायआई मासूम की रश्मि कांवटिया, प्रशंसा मेहता, देवस्मिता गुहा (मेघा) भालोटिया, विवेक देबुका और श्रद्धा अग्रवाल ने किया. ये सभी ट्रेनर बाल सुरक्षा को समर्पित संगठन अर्पण द्वारा प्रशिक्षित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस की टीम प्रोजेक्ट मासूम के तहत बच्चों को यौन उत्पीडऩ की बुराइयों से बचाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए शहर के स्कूलों में स्कूली बच्चों के लिए अभियान चला रही है. स्कूलों के साथ यंग इंडियंस के सदस्य बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपने बच्चों के साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी इस बावत जागरूक कर सकें. आज के सेशन में यंग इंडियंस की प्रीति झुनझुनवाला, नेहा अग्रवाल, विजन मेहता भी मौजूद थीं.
Comments are closed.