Jamshedpur News:जेआरडी में फर्स्ट स्टील सिटी क्लासिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन, बेस्ट वूमेंस फिजिक चैंपियन ऑफ चैंपियन बने श्रेया,पूर्व मंत्री ने सैश,सील्ड और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित


जमशेदपुर। शहर के जेआरडी टाटा स्पोस्ट काम्प्लेक्स में रविवार को मानगो लाइफ स्टायल फिटनेस जिम के द्वारा फर्स्ट स्टील सिटी क्लासिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। लेकिन जिम प्रबंधन ने एक दिन पूर्व ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रेसिडेंट मानिक मोहंती का तबिरत खराब होने की जानकारी देकर आयोजन को स्थगित करने की बात कही। उधर पूर्व में इंट्री फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियो का रविवार सुबह से ही जेआरडी आना जाना लगा रहा। सूत्र की माने तो इस तरह के आयोजन में शामिल होने के लिए लगभग एक माह पूर्व से ही भोजन में बदलाव करना पड़ता है। बिना नमक के साथ एक दिन पूर्व पानी भी छोड़ना पड़ता है। कठिन परिश्रम के बाद अचानक कार्यक्रम स्थगित होंने की सूचना मिलना दुर्भाग्य है। उधर जिम प्रबंधन ने युवाओ की परेशानी को देखते हुए प्रतियोगिता कराने का फैसला लिया।रविवार शाम जेआरडी टाटा स्पोस्ट काम्प्लेक्स में लाइफ स्टायल फिटनेस जिम के द्वारा ओपन झारखंड बॉडीबिल्डिंग एंड मेंस और वूमेंस सपोर्ट फिजिक चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता,कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। चैंपियनशिप में युवा युवतियों ने एक से बढ़ कर एक अपने कला प्रस्तुत की। वूमेंस सपोर्ट फिजिक चैंपियनशिप में सिक्किम और पूरी में दो बार नेशनल खेल कर झांरखण्ड का नाम रोशन करने वाली पत्रकार के बेटी श्रेया ने अपने जलवा दिखाते हुए पहला स्थान हासिल की। पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा श्रेया को बेस्ट वूमेंस फिजिक चैंपियन ऑफ चैंपियन सैश,सील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उधर देर शाम तक ओपन झारखंड बॉडीबिल्डिंग एंड मेंस के युवा खिलाड़ियो ने बढ़ चढ़ कर जलवा दिखाया।बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उपस्तित अतिथि धर्मेंद्र सोनकर के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।