Jamshedpur News:आग बरसाती गर्मी और स्कूली बच्चे, सरकार और प्रशासन सोचे—पूर्व जिलापार्षद करुणामय मंडल ने उठाए सवाल

पोटका/जमशेदपुर

आग बरसाती गर्मी के बीच बच्चों की स्कूल से छुट्टी कर दी जाती है, ये कहां तक उचित है?जिस वक्त बच्चों की छुट्टी हो रही तापमान चालीस पार रहता है.सरकार और प्रशासन को इस पर सोचना चाहिए.ये कहना है पोटका के पूर्व जिलापार्षद करुणामय मंडल का जिन्होंने आज भीषण गर्मी में पोटका क्षेत्र में सरकारी स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को स्कूूल से घर लौटने के क्रम में पेड की छांव में सुस्ताते देखा और उनका हालचाल लिया.बच्चे बोतल से पानी पी रहे थे.बच्चों ने मंडल को बताया कि सुबह स्कूल खुलता है तब उतनी परेशानी नहीं होती लेकिन दोपहर में छुट्टी कर दी जाती है जिसके बाद धूप में पैदल या साइकल से जाने में बहत परेशानी होती है.गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है.गला सूख जाता है.कई बच्चे बीमार पड जाते हैं.
करुणामय मंडल ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क के माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार से अपील की है कि गर्मी की छुट्टियों को बढाया जाए.ऐसा पिछले कई सालों में किया गया है जब गर्मी बढने पर स्कूल की छुट्टियां बढाईं गईं.इस आग बरसाती गर्मी में बच्चों को सुबह बुलाकर दोपहर को छुट्टी देना सरासर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड है.अक्सर बच्चों के बेहोश होने की खबरें मिलती हैं.
Comments are closed.