Jamshedpur News :24 अप्रैल को साकची बाजार में होगा अग्निशामक विभाग का मॉक ड्रिल
उपायुक्त ने की आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। गर्मी के दौरान किसी भी तरह की आपदा से संबंधित लोगों को परेशानी ना हो उसे लेकर उपायुक्त ने अपने सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक की इस दौरान उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को के दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में आग लगी कि कई घटना सामने आती है इसको देखते हुए आगामी 24 अप्रैल को साक्ची बाजार में होगा अग्निशामक विभाग का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तैयारी करने का निर्देश दिया ।उपायुक्त विजया जाधव द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है । उन्होने सभी बीडीओ एवं नगर निकाय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि 19-25 अप्रैल तक सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के स्कूल टाइमिंग में सरकार के स्तर से बदलाव किया गया है, आपके पोषक क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालय उक्त आदेश का अनुपालन करेंगे, इसे सुनिश्चित करें । उपायुक्त ने स्कूलों में बच्चो को लेकर आने वाले बस या ऑटो में भी सामूचित पानी की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पानी के बोतल के साथ स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि हीट स्ट्रोक या लू से होने वाली जनहानि में 4 लाख रू. मुआवजा का प्रावधान है। सिविल सर्जन को उक्त मुआवजा का अनुशंसा करने के लिए एक कमिटि गठन का निदेश दिया गया ।
Comments are closed.