जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को बदनाम करने के उद्देश्य से फेक एआई से बने हुए इमेज/ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ज्ञात हो झामुमो आईटी सेल से जुड़े लोगों द्वारा जान-बुझ कर भाजपा प्रत्याशी को बदनाम करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह की एआई जेनरेटेड फोटो एवं वीडियो वायरल करवाया जा रहा है, जो कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
READ MORE :Jamshedpur News :भाजपा घाटशिला में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर : चम्पाई सोरेन
इस संबंध में बाबूलाल सोरेन के निर्वाचन अभिकर्ता दीपक कुमार महतो द्वारा घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गई थी। चुनाव आयोग ने उक्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए, आज घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
घाटशिला थाने में बीएनएस की धारा 223/ 356(2), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66(C) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (1951) की धारा 127(A) के तहत दर्ज इस मामले में दण्डाधिकारी ने इस मामले को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए इसे आदर्श आचार संहिता एवं आई.टी. एक्ट का उल्लंघन माना है।
बताया गया है कि इन पोस्ट्स में न सिर्फ बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया, बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश थी। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके।
इस घटनाक्रम पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी आने वाली हार को देखते हुए जेएमएम अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आई है। जेएमएम के आईटी सेल और उससे प्रायोजित कई फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन जी के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। जिस पार्टी के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं होता, वह विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने की साज़िशों में लग जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह वर्षों में जेएमएम सरकार का प्रदर्शन जनता देख चुकी है, यही कारण है कि वे सच और विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए अब “AI जनरेटेड झूठ” को हथियार बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा ने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फर्जी कंटेंट बनाने और प्रसारित करने वालों की शीघ्र पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई हो। सभी आपत्तिजनक, भ्रामक और बदनाम करने वाले पोस्ट्स को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए। चुनावी शुचिता के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे साइबर अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
READ MORE :Jamshedpur News :सत्ताधारी दल को घाटशिला में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं : आजसू पार्टी
भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता दीपक कुमार महतो ने बताया कि सुनिश्चित हार की बौखलाहट में झामुमो आईटी सेल से जुड़े लोगों द्वारा बाबूलाल सोरेन की छवि को खराब करने के लिए कई एआई जनरेटेड फोटो/ वीडियो बना कर वायरल करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे भ्रामक, अनैतिक एवं छवि को बदनाम करने वाले फोटो/ वीडियो के प्रयोग को लेकर चुनाव आयोग के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं, जिसका उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
भाजपा का स्पष्ट संदेश है सच्चाई और सेवा की राजनीति के आगे नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। जनता बाबूलाल सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है, और यही जेएमएम की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है।

