Jamshedpur News :कांग्रेस नेत्री नलिनी सिन्हा के नाम पर बना इंस्टाग्राम में फेक आई डी, साईबर थाना में मामला दर्ज
जमशेदपुर.
साइबर अपराधी एक तरफ लोगों को मूर्ख बनाकर और तरह तरह के हथकंडे अपनाकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं वहीं महिलाओं के कई फेक आईडी बनाकर उन्हें बदनाम भी कर रहे हैं.ताजा मामला है कांग्रेस नेत्री नलिनी सिन्हा का जिन्होंने बिष्टुपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके नाम से किसी ने फेक आईडी बनाकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और साथियों के साथ गलत तरीके से चैट करने की कोशिश की.नलिनी सिन्हा ने अपने आवेदन में लिखा है कि किसी साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की नीयत से ऐसा किया गया है.इसका पता उन्हें तब चला जब बड़े भाई समान कांग्रेस नेता परविंदर सिंह ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर देर रात मैसेज भेजा जा रहा है.
बिष्टुपुर साइबर थाना में लिखित आवेदन देते समय नलिनी सिन्हा के साथ मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, मनजीत आनंद, जोगिंदर यादव, सुरेश धारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला महासचिव राहुल गोस्वामी, अनिल सिंह, रंजीत झा, अनिल सिंह, सुनील प्रसाद, कुमार गौरव, समरेंद्र तिवारी, सनी सिंह, राज, संध्या दास समेेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं नलिनी सिन्हा ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए लोगों से अपील की है कि वे इस फेक आईडी को पहचान लें और इसे असली आईडी न समझें.नलिनी सिन्हा ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में कडी कार्रवाई करे.
Comments are closed.