
जमशेदपुर।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर IA S (Ananya Mittal) https://www.facebook.com/share/1L7LLgepFK/ एक फेक आईडी बनाया गया है, जिसे लेकर जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। उक्त फेक आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होता है या किसी प्रकार का असमान्य मैसेज प्राप्त होता है तो उस आईडी को रिपोर्ट करते हुए तत्काल ब्लॉक कर दें तथा किसी भी प्रकार से आर्थिक सहयोग आदि की मांग की जाती हो तो नहीं करें। सम्बंधित फेक फेसबुक आईडी को लेकर बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है, साथ ही लोगों को सचेत भी किया जा रहा है। दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त फेक फेसबुक प्रोफाइल में उपायुक्त की तस्वीर भी लगायी गयी है, इसके लिए फेक आइडी को लेकर सचेत रहने की अपील है।