Jamshedpur News:झारखंड सिख समन्वय समिति का विस्तार, मुखे बने संरक्षक

झारखंड सिख समन्वय समिति का विस्तार, मुखे बने संरक्षक, सीजीपीसी की दोहरी नीति का जवाब देने के लिए बनी रणनीति,मंटू, इंदर, दल्ली बने सीनियर मीत प्रधान, चरणजीत सिंह प्रेस प्रवक्ता

24

जमशेदपुर.
झारखंड प्रदेश सिख समन्वय समिति की एक बैठक प्रधान तारा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सोनारी गुरुद्वारा में हुई. इस बैठक में समाज के गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम विचार हुआ कि समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को किस तरह से सहयोग किया जाये.

गरीबों के इलाज, शादी विवाह में सहयोग में जांच कर जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने के मुद्दे पर विचार किया गया।

बैठक में महासचिव बलजीत सिंह ने गुरूद्वारा के चुनाव को लेकर सीजीपीसी के द्वारा अपनाए जा रहे रवैया को भी गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंन कहा कि एक तरफ सीजीपीसी नामदाबस्ती गुरूद्वारा का निष्पक्ष चुनाव कराने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ बारीडीह गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह का कार्यकाल रहते हुए जबरन संविधान को ताक पर रखकर अवतार सिंह सोखी को प्रधान बनाया गया. उनके नाम की घोषणा सीजीपीसी में की गई, ना कोई चुनाव ना बैलेट. ये सीजीपीसी के पदाधिकारियों की दोहरी मानसिकता का परिचायक है.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की भविष्य में किसी भी गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव में सीजीपीसी पक्षपात करती है और उस क्षेत्र की संगत संतुष्ट नहीं है और वहां की संगत संस्था से सहयोग चाहती है तो संस्था की तरफ से सहयोग किया जायेगा।

इस मौके पर प्रधान तारा सिंह के द्वारा
झारखंड प्रदेश सिख समन्वय समिति का विस्तार किया गया। अंत में जसबीर सिंह पदरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

नई कमेटी पर एक नजर

संरक्षक – गुरमुख सिंह मुखे

चेयरमैन – तरसेम सिंह सेमे व महेन्द्र सिंह बोझा

प्रधान – तारा सिंह

सीनियर मीत प्रधान – दलजीत सिंह दल्ली, हरविंदर सिंह मंटू व इन्द्र सिंह इदंर

मीत प्रधान – अमरजीत सिंह अंबे, गुरदीप सिंह काके, अजीत सिंह गम्भीर, गुरविंदर सिंह, पिंटू सैनी, चंचल सिंह, हरजीत सिंह विरदी

महासचिव – बलजीत सिंह व जसबीर सिंह पदरी

मीत सकतर – सुखविंदर सिंह, समशेर सिंह सोही, सिकंदर सिंह, इंदरपाल सिंह व जीतेन्द्र सिंह शालू

सलाहकार – अवतार सिंह भाटिया, पुरण सिंह दलजीत सिंह बिल्ला व दलबीर सिंह पदरी

प्रेस प्रवक्ता – चरणजीत सिंह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More