*पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की हस्तक्षेप करने से चाकुलिया का पुतुल सरदार का बना आधार कार्ड, अब उसे भी मिलेगी सभी सरकारी योजना का लाभ
जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया नगर पंचायत के ताडंगा में क्लब में रहने को मजबूर मानसिक रूप से विक्षिप्त पुतुल सरदार का आधार कार्ड बन गया है। कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट पर सरकार एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षित करते हुए समस्या निराकरण का आग्रह किया था।
कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर शीघ्र प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त सूरज कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिये थे।
मंगलवार को जिला चाकुलिया प्रखंड अधिकारियों ने पुतुल का स्वास्थ्य केंद्र पर आधार पंजीयन करवाया और आधार कार्ड बनवा गया। पुतुल सरदार मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और बिन ब्याही माँ हैं। उनका 6 वर्षीय बेटा भी है जिसे अबतक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला। पुतुल की तबियत भी ठीक नहीं रहती उसे अच्छे इलाज की जरूरत है। पैसे की कमी के कारण वह इलाज भी नहीं करवा पाती थी। आधार कार्ड बन जाने से वो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएगी।
ताडंगा में पुतुल सरदार की अपनी जमीन भी है लेकिन उसके दस्तावेज गुम हो चुके हैं और वे चाकुलिया नगर पंचायत स्थित एक क्लब हाउस में रहने को मजबूर है। आधार कार्ड बन जाने से उसकी बहुत सारे समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिला उपायुक्त सूरज कुमार को शीघ्र हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया है।

