Jamshedpur News:अपने जीवन में सभी को लक्ष्य सेट करने की अवश्यकता : डा अमर सिंह

55

जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक सत्र 2024- 2028 के छात्र छात्राओं का परिचय सत्र का आयोजन महाविद्यालय के बहुउदेशीय भवन में शनिवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह समेंत सभी विभाग के एचओडी के द्वारा संयुक्त रूप से द्धीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र छात्राओं अपने जीवन में सफल होने के लिए एक गोल सेट करने की आवश्यक्ता है। इसके बिना वह अपने जीवन में सफल नही हो सकते है। महाविद्यालय में नये छात्र छात्राए प्रतिदिन अपने कक्षा में आकर अपने शिक्षकों के द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान की बातों को गम्भीरता से सुने वह आपकों आगे काफी काम आएगा। छात्र छात्राओं के द्वारा ईमानदारी से पठन पाठन का कार्य करने से उनको सफलता अवश्य प्राप्त होगा। वही छात्र छात्राओं से अनुशासन का पूरी तरह से पालन करने का भी आग्रह किया गया। महाविद्यालय में अपने वाहन से आने वाले छात्र छात्राओं के द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन करने के साथ ही हैलमेट पहना आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच का संचालन महाविद्यालय के अर्थपाल डा अशोक कुमार रवानी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा स्वाति वत्स ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर विभिन्न विभागों के एचओडी डा संजय यादव, डा राजीव कुमार, डा आर के कर्ण,डा नीता सिन्हा,ब्रजेश कुमार, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ एस0 एन0 ठाकुर, डॉ0 रवि शंकर प्रसाद सिंह, डा संजय नाथ, डॉ0 मंगला श्रीवास्तव, डॉ0 कृष्णा प्रसाद, डॉ0 दुर्गा तामसोय, डॉ0 शालिनी शर्मा, डॉ0 राजेश कुमार, डा स्वाती सोरेन, डॉ0 एस. खान, डॉ0 रूचिका तिवारी, डा कुमारी भारती, अंशु श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ इरशाद खान, स्वरूप कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More