जमशेदपुर.
आज उत्थान संस्था और एन.एन.टी.पी के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई और भगवान बिरसा मुंडा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही झारखंड की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जिसमें तृतीय लिंग समुदाय के लोग बडी संख्या में शामिल हुए और भगवान बिरसा मुंडा को स्मरण करते हुए अपनी समस्याओं पर चर्चा की.
- इस मौके पर किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि आज भी झारखंड में तृतीय लिंग समुदाय कई अधिकारों से वंचित हैं. लेकिन झारखंड सरकार ने किन्नर समुदाय को ओबीसी का दर्जा और पेंशन का हक दिया है जिसको लेकर वे काफी उत्साहित हैं.इसके लिए किन्नर समुदाय हेमंत सरकार के प्रति शुक्रगुजार है. साथ ही किन्नर समुदाय ने सरकार से यह निवेदन किया कि अस्पतालों में उन्हें अलग से जगह दी जाए.उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले.



इस कार्यक्रम में उत्थान सी.बी.ओ के सचिव अमरजीत सिंह ,
प्रोग्राम ऑफिसर और कम्युनिटी मोबिलाइजर आलिया और अन्य शामिल हुए.



