
जमशेदपुरः आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, में एकीन टेकप्रूडेंट प्रा. लिमिटेड, पुना ने 30 छात्रों में से 4 छात्रों का चयन किया। टी एण्ड पी के प्रभारी डॉ विक्रम शर्मा ने बताया कि यह कंपनी पी एल सी और ड्राइव को उपयोग करके विभिन्न प्रकार की स्वचालन प्रणाली बनाती है। कंपनी द्वारा इन छात्रों से पहले लिखित परीक्षा ली गई। उसके बाद साक्षात्कार लिया गया जिसमें 4 छात्रों का चयन हुआ। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। अमन कुमार एवं धीरज कुमार वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से और रोनित कुमार एवं शिबु बहादुर इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से चयनित किए गए। चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कॉलेज के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने काॅलेज के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों का चयन काॅलेज प्रबंधन के लिए संतोष का विषय है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ० राजेश कुमार तिवारी ने मौके पर सभी बच्चों को बधाई दी।