जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब रंगदारी के एक मामले में पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई व्यापारी हरे राम सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले से जुड़ी थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मामले में शामिल अपराधी इलाके में छिपे हुए हैं। इसी सूचना पर सिटी एसपी, डीएसपी, और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने देर रात छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधी गोपाल ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।
करीब पंद्रह मिनट तक चली इस मुठभेड़ में अपराधी गोपाल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल अपराधी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी हरे राम सिंह से रंगदारी की मांग कुख्यात गैंगस्टर ‘प्रिंस खान’ के नाम पर की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही दशरथ शुक्ला नामक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिस पर पाकिस्तान से अवैध हथियार मंगाने का भी आरोप है।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोपाल लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई संगठित अपराध और रंगदारी गैंग को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
घटना के बाद पूरे सिदगोड़ा इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मुठभेड़ ने एक बार फिर जमशेदपुर में सक्रिय आपराधिक गैंगों की पोल खोल दी है। पुलिस अब शहर में रंगदारी और गैंगवार पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।

