JAMSHEDPUR NEWS : यंग इंडियंस और सिंहभूम चैंबर की पहल पर दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 250 दिव्यांग हुए शामिल
जमशेदपुरः सीआईआई यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर और सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने दिव्यांगजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक अनोखी और बेहतरीन पहल की है। चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट एवं अटिपिकल एडवांटेज के सहयोग से आज बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले रोजगार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव राय ने दी प्रज्वलित कर किया।
रोजगार मेला के लिए करीब 250 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें मुख्य रूप से मूक-बधीर, लोकोमोटिव डिसेबिलिटी, नेत्रहीन और अन्य शामिल हुए। खास बात यह थी कि रोजगार मेला में शामिल हुए कई दिव्यांग काफी क्वालिफाइड और स्किल्ड भी थे। इस रोजगगार मेला में 10 स्मॉल स्किल इंडस्ट्रीज शामिल हुईं और चयन प्रक्रिया पूरी की। इस रोजगार मेला में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 लोगों को जॉब ऑफर किया गया। इसके साथ ही 40 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्हें बाद में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नौकरी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि सौरव राय ने अपने संबोधन में रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग अगर इस तरह के रोजगार मेले में शामिल होते हैं, तो यह एक बड़ी पहल है। इससे काफी बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार ऑफर करने के बाद भी कंपनियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इन दिव्यांगों को कार्य का सही माहौल प्रदान करने के साथ ही अपने कर्मचारियों को भी उनके प्रति संवेदनशील बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल हुई थी। उस वक्त जमशेदपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में कदम बढ़ाने वाला पहला शहर था, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है शहर का संवेदनशील बनना। इस तरह के रोजगार मेले से यह पता चल रहा है कि शहर कितना संवेदनशील है। उन्होंने कंपनियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि कि केवल रोजगार देना ही नहीं बल्कि सभी को उनके प्रति संवेदनशील बनाना भी जरूरी है। उन्होंने इस दिशा में यंग इंडियंस के पहल की सराहना की।
रोजगार मेला में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, वीपी (इंडस्ट्रीज) पुनित कांवटिया, सचिव (इंडस्ट्रीज) विनोद शर्मा, राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी, अनिल रिंगसिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, यंग इंडियंस के चेयर उदित अग्रवाल, को चेयर कौशिक मौदी, यंग इंडियंस एक्सेसिबिलिटी की चेयर अंकिता नरेड़ी और मृदुल गोयल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन यंग इंडियंस के विवेक देबुका ने किया। इस आयोजन में यंग इंडियंस की युवा टीम का भी अहम योगदान रहा।
Comments are closed.