Jamshedpur News :आयशर ने जमशेदपुर में हेवी-ड्यूटी ट्रकों की नॉन-स्टॉप सीरीज का किया अनावरण

जमशेदपुर: वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की एक बिजनेस यूनिट, आयशर ट्रक्स एंड बसों ने जमशेदपुर में तेजी से विकसित हो रहे लंबी दूरी के परिवहन के लिए डिजाइन की गई एक नई रेंज, आयशर नॉन-स्टॉप सीरीज का अनावरण किया। नॉन-स्टॉप सीरीज चार नए हैवी-ड्यूटी ट्रकों को शामिल करती है जो शक्तिशाली और फ्यूल-एफिशिएंट इंजनों से लैस हैं और बेहतर प्रदर्शन और मालिकों को बेहतर अपटाइम प्रदान करने के लिए एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम का उपयोग करते हैं। आयशर प्रो 6019 एक्सपीटी, टिपर; आयशर प्रो 6048 एक्सपी, हॉलेज ट्रक; आयशर प्रो 6055एक्सपी और आयशर प्रो 6055 एक्सपी 4×2, ट्रैक्टर ट्रक आयशर के हैवी, मीडियम और लाइट ड्यूटी ट्रक और बसों के व्यापक लाइन-अप के पूरक हैं।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, वीईसीवी के एमडी और सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि जमशेदपुर में आयशर की नॉन-स्टॉप रेंज के एचडी ट्रक पेश किए जा रहे हैं, जो उद्योग जगत में नए मानदंड स्थापित करेंगे। यह न केवल हमारे ग्राहकों की सफलता के लिए बल्कि हमारे देश में लोजिस्टिक की दक्षता और लागत में सुधार लाने के लिए भी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’

एचडी ट्रक बिजनेस, वीईसीवी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट गगनदीप सिंह गंधोक ने कहा, ‘आयशर अपने ग्राहकों को एक मजबूत और भरोसेमंद हेवी-ड्यूटी वाहनों का पोर्टफोलियो देता है, जो एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम द्वारा समर्थित है, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि होती है। वाहनों की नई रेंज को असाधारण प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और हमारे हर तरह के सर्विस सॉल्यूशन के साथ जो एआई और मशीन लर्निंग का लाभ उठाते हैं, वे व्यवसाय और लाभप्रदता में निरंतर वृद्धि प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’
यह अनावरण आज जमशेदपुर में आयशर ट्रक्स एंड बसेस की नई डीलरशिप शाखा में हुआ, यह कदम ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और इस क्षेत्र में अपनी नेटवर्क उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
………………………..

आयशर ने जमशेदपुर में शुरू की नई और अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन

– जमशेदपुर, झारखंड में आयशर ट्रक और बस ग्राहकों की सेवा पर कर रहा ध्यान केंद्रित
झारखंड राज्य में छठा होरिजन ट्रकिंग स्थान

जमशेदपुर: झारखंड में अपने कदम बढ़ाते हुए, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की एक बिज़नस यूनिट, आइशर ट्रक्स एंड बसों ने जमशेदपुर में अपनी नई 3एस डीलरशिप का उद्घाटन किया। झारखंड में छठी, पूरी तरह से नई होराइजन ट्रकिंग फेसिलिटी का उद्देश्य झारखंड और पड़ोसी शहरों में आइशर ट्रक और बस ग्राहकों की सेवा करना है। धनबाद, चास, पुरुलिया, जमशेदपुर, बहरागोड़ा, बारीपदा और बालासोर को जोड़ने वाले एनएच-18 पर रणनीतिक रूप से स्थित, यह डीलरशिप स्थानीय ग्राहकों और इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहनों के लिए आसानी से पहुँचा जा सकता है।

60,000 वर्ग फुट में फैले विशाल डिस्प्ले एरिया और 113 फुट के उल्लेखनीय फ्रंटेज के साथ, हॉरिज़ॉन ट्रकिंग की नई डीलरशिप सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। मल्टी-बे फैसिलिटी वाहन सर्विसिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है, जिसमें रूटीन सर्विस, इमरजेंसी और एक्सिडेंट की रिपेयर शामिल हैं। डीलरशिप में एक कार्यालय क्षेत्र, एक स्पेयर पार्ट्स सेक्शन, यूटिलिटी रूम, ड्राइवर सुविधाएं, व्हील अलाइनमेंट और एक समर्पित ट्रेनिंग रूम भी शामिल है।

आयशर के नए नेटवर्क टचप्वाइंट पर वीईसीवी के एमडी और सीईओ, विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘आइशर में, पूरे देश में हमारे लगातार नेटवर्क विस्तार से हमारी कस्टमर- फर्स्ट पालिसी का पता चलता है, जो हमें दूसरों से अलग करती है। वाहन अपटाइम के माध्यम से अपने ग्राहकों को उनकी उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने का हमारा अटूट वादा है। मैं शुभकामनाएं देता हूं श्री सुमित जैन और पूरे होराइजन ट्रकिंग टीम को उनके छठी लोकेशन के उद्घाटन पर।’

जमशेदपुर डीलरशिप के अलावा, होराइजन ट्रकिंग झारखंड में पांच अन्य शाखाएं संचालित करता है: रांची, डालटनगंज, चाईबासा, गुमला और रामगढ़ में। प्रत्येक फैसिलिटी आइशर ट्रक और बस ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास सेवा देने के लिए समर्पित है।

Related Posts

Seraikela-Kharsawan news :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चांडिल एवं गम्हरिया का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से की सीधी शैक्षणिक बातचीत

सरायकेला-खरसावां। जिले के उपायुक्त  नितिश कुमार सिंह ने बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल एवं गम्हरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने…

Read more

ADITYAPUR NEWS :औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व ट्रैफिक पर एसपी की बैठक

सरायकेला-खरसावां | आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायात की अध्यक्षता…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि