JAMSHEDPUR NEWS :भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है – बाँके बिहारी गुरूजी

अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का चतुर्थ दिवस

0 144

जमशेदपुर।

प्रभुदयाल भालोटिया सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड साकची में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक बाँके बिहारी गोस्वामी ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है. राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने यह भी बताया कि 84 लाख योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है. जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तब प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ. जब कंस ने सारी मर्यादाऐं तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे श्रवण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है. भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है. कथा के दौरान बहुत आनंद से नंदोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें यजमान अशोक चौधरी ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ बधाइयां स्वरुप उपहार वितरित किए.

वामन अवतार और कृष्णावतार की जीवंत झांकी हुई प्रस्तुत

राधा कृष्ण के प्रसंग के दौरान विभिन्न पात्रों के रुप में लोगों ने वेश भूषा धारण की और भावमय प्रस्तुति दी. इसी क्रम में अशोक चौधरी ने नंद और अर्जुन शर्मा ने वामन का वेश धारण किया.

ब्राह्मण भोजन, भागवत का मूल पाठ, पूजन, हवन और तुला दान

कथा स्थल पर श्री टाटानगर गौशाला द्वारा एक सांकेतिक गौशाला निर्मित की गई है. जिसमें एक गाय व बछड़ा हैं. इच्छुक श्रृद्धालु जो गौशाला जाकर तुलादान नहीं कर पाते हैं. वे भागवत सप्ताह की पुण्य बेला में यहां तुला दान कर रहे हैं. आज कथा वाचक बाँके बिहारी गोस्वामी, विधायक पूर्णिमा साहू, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका, महेश अग्रवाल, गीता देवी गुप्ता, पिस्ता देवी, अंश डांगा, आयुष अग्रवाल, ने तुला दान किया.

कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए शहर के कई विशिष्ट लोग

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, गौसेवक सह उद्योगपति आर के अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त की पत्नी डॉ. ख्याति मित्तल, एसिया के ट्रस्टी संतोष खेतान, निर्मल काबरा, दिलीप गोयल, गगन रुस्तगी, मदन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, आनंद हरनाथका, शंकर लाल गुप्ता, गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, नरेश मोदी, महावीर अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, कमल लड्डा, चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, यंग इंडियन के अध्यक्ष कौशिक मोदी, राजेश पसारी, ललित सिंहानिया, सुशील मित्तल, अरुण बाकरेवाल, बालमुकुंद गोयल, रमेश बरवालिया, राजकुमार चंदूका, कमल अग्रवाल, महेश खीरवाल, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, नरेंद्र मुरारका, अशोक मोदी, सांवर लाल शर्मा, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवर मल अग्रवाल, सुरेश आगीवाल इत्यादि

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More