जमशेदपुर/घाटशिला। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री एवं घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। गिरने के बाद उनके मस्तिष्क में खून का थक्का (ब्रेन क्लॉट) जमने की आशंका जताई गई है। प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री को जमशेदपुर से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली एम्स भेजा गया है।
परिजनों ने बताया कि मंत्री रोज़ की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उठे थे और बाथरूम गए थे। बाहर निकलते वक्त उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े, जिससे उन्हें सिर पर चोट लगी और वे अचेत हो गए। तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन व अन्य जांच में ब्रेन क्लॉट की आशंका जताई गई। हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया।
मंत्री के साथ उनके पुत्र सोमेश सोरेन, झामुमो प्रवक्ता व बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, तथा टाटा मोटर्स अस्पताल, जमशेदपुर की एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी दिल्ली रवाना हुई है।
इस घटना को लेकर राज्यभर में चिंता का माहौल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
वहीं, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर मंत्री की तबीयत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा—
“बाथरूम में गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है। उन्हें जल्द ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है। मैं लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर नज़र रख रहा हूं। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें।”
इधर, मंत्री की बिगड़ी तबीयत की खबर फैलते ही घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम और पूरे झारखंड में उनके समर्थकों में बेचैनी और प्रार्थना का माहौल है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
